Northern coalfield NCL CIL technician recruitment 2025- 200 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

Northern coalfield NCL technician recruitment 2025:

नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने हाल ही में 200 पदों के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स  के  आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से ही शुरू हो गई है और 10 मई 2025 तक जारी रहेगी। जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरीक सपना देख रहे है उनके पास यह एक बहुत ही बड़ा सुनहरा मौक है।

Northern coalfields nil technician recruitment 2025



Northern coalfield NCL technician recruitment 2025:

अभ्यर्थी 10वीं पास और ITI किए हुए होने चाहिए।



एनसीएल भर्ती 2025

आयु सीमा :

 न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष 

अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष 

नियम अनुसार आयु में छूट  भी लागू होगी



Northern coalfield NCL technician recruitment 2025:

रिक्ति विवरण:

  • टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन- 95
  • टेक्नीशियन फिटर -95
  • टेक्नीशियन वेल्डर -10



एनसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2025 
योग्यता :

टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन-
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
2 वर्ष का आईटीआई कोर्स के साथ एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा जारी ट्रेड सर्टिफिकेट और कम से कम एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए।

टेक्नीशियन फिटर:
मैट्रीकुलेट
2 वर्ष का आईटीआई कोर्स के साथ एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा जारी ट्रेड सर्टिफिकेट होना चहिए।

टेक्नीशियन वेल्डर:
मैट्रीकुलेट 
वेल्डर  ट्रेड मैं 2 वर्ष आईटीआई कोर्स साथ एनसीवीटी /एससीवीटी द्वारा जारी ट्रेड सर्टिफिकेट और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी कम से कम 1 वर्ष का अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होनी चहिए

योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए एनसीएल कोलफील्ड के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा पता लगाएं।



Northern coalfield NCL technician recruitment 2025:
आवेदन तिथि 

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि -                   17 अप्रैल 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि -10 मई 2025



Northern coalfield NCL technician recruitment 2025:
आवेदन शुल्क :

सामान्य /ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस : रु 1180 
एससी/एसटी/ पीएच: कोई शुल्क नहीं



Northern coalfield NCL technician recruitment 2025:

चयन प्रक्रिया-
एनसीएल भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT) पास करनी होगी।




एनसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2025 
पंजीकरण और आवेदन करने की प्रक्रिया-

निम्नलिखित चरणों द्वारा एनसीएल के आधिकारिक वेबसाइट से कुछ इस तरीके से आवेदन पत्र को भरा जा सकता है।

1. एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट               www.nclcil.in  पर लोग इन करें।
2. करियर पेज में टेक्नीशियन भर्ती 2025 के      लिए नवीनतम अधिसूचना देखें। 
3. आवेदन पत्र को पूरी तरीके से भरे।
4. सभी स्कैन्ड किए हुए दस्तावेजों को                अपलोड  करें।
    स्कैन्ड दस्तावेजों में आपको फोटो,                  हस्ताक्षर, मैट्रिक मार्कशीट ,आईटीआई            प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र प्रशिक्षु                प्रशिक्षण  प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड        करनी होगी।
 5. आवेदन पत्र का भुगतान करें। भुगतान             करने के लिए आप डेबिट कार्ड ,क्रेडिट             कार्ड या नेट बैंकिंग का भी उपयोग कर           सकते हैं। 
6. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।


FAQ:

1.एनसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2025  की आयु सीमा क्या है।
Ans: विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा है। 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।


2.एनसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2025  में चयन प्रक्रिया क्या है।
Ans: उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित  p टेस्ट(CBT)  paas करनी होगी।