Railway RRB Assistant Loco Pilot vacancy 2025 - 9970 पदों में रिक्ति

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 9970 सहायक लोको पायलट पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। योग्य और उच्च उम्मीदवार आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से ही शुरू कर दी गई है, और यह 11 मई 2025 को बंद होगी। योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in   के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Railway RRB ALP vacancy 2025





आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट नई रिक्ति 2025 

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की 9970 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। कोई भी ग्रेजुएट डिप्लोमा आईटीआई वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 11 मई 2025 तक ही खुली रहेंगे।जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द-से-जल्द आवेदन कर दें अंतिम तिथि का इंतजार ना करें। आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट रिक्ति 2025 की संपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्तियां, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि जानकारी हासिल करने के लिए इस लेख को अंतिम तक पढ़ें।



READ MORE :

1. Northern coalfield NCL CIL     technician recruitment 2025


2.AAI  JUNIOR EXECUTIVE AIR TRAFFIC CONTROL ATC Recruitment 2025 


3.BIHAR CHO vacancy 2025




RRB Assistant loco pilot vacancy  2025

शैक्षणिक योग्यता:

असिस्टेंट लोको पायलट रिक्ति में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 

  • स्नातक डिग्री होनी चाहिए, 
  • डिप्लोमा किया होना चाहिए और 
  • आईटीआई पास होना चाहिए 
अधिक पात्रता विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आधिकारिक सूचना पढ़ें।




 आयु सीमा :

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है।

न्यूनतम आयु -18 वर्ष 

अधिकतम आयु- 33 वर्ष 

अधिकतम आयु में छूट भी दी गई है। एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की आयु में छूट दी गई है। ओबीसी (एनसीएल) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु में छूट दी गई है। इसी प्रकार विभिन्न वर्ग के लिए अलग-अलग आयु में छूट दी गई है।

और अधिक जानकारी के लिए आरआरबी  की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आधिकारिक सूचना पढ़ सकते हैं।




आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट वैकेंसी 2025:

महत्वपूर्ण तिथियां :

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 

12 अप्रैल 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि :

 11 मई 2025 

एडमिट कार्ड उपलब्ध तिथि: 

जल्द ही सूचना दी जाएगी 

परीक्षा तिथि :

जल्द ही सूचना दी जाएगी 




आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट रिक्रूटमेंट 2025

कुल रिक्तियों की सूची :


मध्य रेलवे : 376 

पूर्व मध्य रेलवे : 700 

पूर्वी रेलवे :‌ 768 

पूर्वी तटीय रेलवे : 1461 

पश्चिम मध्य रेलवे : 759 

पश्चिम रेलवे : 885

उत्तर मध्य रेलवे : 508 

उत्तर रेलवे : 521 

उत्तर-पश्चिम रेलवे : 679

पूर्वोत्तर रेलवे : 100 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे : 125

दक्षिण मध्य रेलवे : 989 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे : 568 

दक्षिण पूर्व रेलवे : 796 

दक्षिण रेलवे : 510 

मेट्रो रेलवे कोलकाता : 225



आवेदन शुल्क 

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट में आवेदन करने के लिए वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है :

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए :  ₹ 500 

  • एससी/एसटी/ईएसएम/महिला/ओबीसी के लिए ₹ 250




चयन प्रक्रिया :

RRB लोको पायलट में चयन हेतु उम्मीदवारों को निम्नलिखित परीक्षाएं देनी होगी।

  • प्रथम चरण CBT 1
  • दूसरा चरण  CBT 2
  • कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण( CBAT)
  • दस्तावेज सत्यापन (DV)
  • चिकित्सा परीक्षण(ME)




वेतन संरचना :

सातवें केंद्रीय वेतन आयोग सीपीसी वेतनमान के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट की शुरुआती वेतन 19,900 से लेकर  35,000 रुपए प्रतिमा तक होगी। चयनित उम्मीदवार पे मैट्रिक्स 2 के हकदार होंगे जिसमें 19,900 की प्रारंभिक वेतनमान होगी साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे जैसे 

  • महंगाई भत्ता (DA)
  • मकान किराया भत्ता (HRA)
  • चलने का भत्ता (यात्रा किए गए किलोमीटर के आधार पर)
  • परिवहन भत्ता 
  • नई पेंशन योजना आदि





आरआरबी लोको पायलट वैकेंसी 2025 :

आवेदन करने की प्रक्रिया :

  • योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in में जाकर आधिकारिक सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • "Click here to apply for pay level-2 post of Assistant Loco Pilot" लिंक पर क्लिक करें।
  • "Create an Account" विकल्प चुनें और व्यक्तिगत जानकारी, आधार सत्यापन, संपर्क विवरण भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी, क्षेत्रीय RRB आदि की जानकारी दर्ज करें।
  • पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  • वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  •  शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से करे।
  • सभी विवरणों की पुष्टि करें और आवेदन जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की प्रति प्रिंट करें।




 FAQ 

1. आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट 2025 की वेतन क्या है?

 ANS: असिस्टेंट लोको पायलट की वेतन सातवें आयोग के अंतर्गत लगभग 19,900 से लेकर 35000 रुपए प्रति माह तक होगी।


2 आरआरबी एसएलपी 2025 वैकेंसी की अंतिम तिथि कब है। 

ANS:   आरआरबी  एसएलपी 2025 वैकेंसी की आखिरी तारीख 11 मई 2025 है।

 

3. आरआरबी एएलपी 2025 के लिए कौन पात्र हैं? 

ANS : RRB ALP 2025  के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन पूरा करना होगा और साथ में संबंधित ट्रेड में आईटीआई या फिर डिप्लोमा करना होगा।