BIHAR SSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025: ऑनलाइन अप्लाई करें जाने कितना है वेतनमान

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने field assistant पदों पर भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। जो अभ्यर्थी बिहार सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत सुनहरा मौका है।  BSSC ने कुल 201 पदों के लिए क्षेत्र सहायक वैकेंसी निकाली है।योग्य और इच्छुक  उम्मीदवार 21 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार BSSC  के आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025




BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025 : 


BSSC ने कुल 201 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। 25 अप्रैल 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है। हम आशा करते हैं के आवेदक 21 में 2025 के पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले ताकि उन्हें अंतिम समय में मुश्किलों का सामना न करना पड़े। फील्ड अस्सिटेंट के विस्तृत जानकारी जैसे शिक्षक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्ति विवरण, वेतनमान, आवेदन करने की प्रक्रिया जाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।




BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025:

शैक्षिक योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए।
  • या फिर कृषि में डिप्लोमा होना चाहिए।
 


READ MORE:



BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025: 
आयु सीमा:

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो क्षेत्र सहायक का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं उनकी आयु सीमा कुछ इस प्रकार होना चाहिए।

  • सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवार:     18-37 वर्ष 
  • सामान्य उम्मीदवार महिला: 18-40 वर्ष 
  • ओबीसी एबीसी पुरुष महिला उम्मीदवार : ‌।  18-40 वर्ष 
  • एससी एसटी पुरुष महिला उम्मीदवार :18-42 वर्ष

उम्मीदवार नोट कर लें की उम्र 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर तय की जाएगी। 



BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025 :

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य/ओबीसी/अत्यंत पिछड़ा (पुरुष) उम्मीदवार : ₹ 540
  • एससी/एसटी बिहार : ₹ 135 
  • पीएच उम्मीदवार : ₹ 135
  • महिला उम्मीदवार (बिहार): ₹ 135 
  • सभी पुरुष महिलाओं उम्मीदवार (बिहार के बाहर):₹  540


BIHAR BSSC field assistant recruitment 2025: 
महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि               25 अप्रैल 2025 

आवेदन करने के अंतिम तिथि : 21 मैं 2025 

एडमिट कार्ड : जल्द सूचित किया जाएगा

परीक्षा की तिथि :जल्द घोषणा की जाएगी





BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025 :

रिक्तियों का विवरण :

  • जनरल :79 
  • एससी : 35
  • एसटी: 2 
  • ओबीसी : 21 
  • ओबीसी महिला : 7 
  • ईबीसी : 37 
  • EWS : 20

   कुल 201 पद










BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025 :

वेतनमान: 

जो उम्मीदवार बिहार फील्ड असिस्टेंट के पद पर कार्यरत होंगे उन्हें वेतन स्तर 2 के अंतर्गत रखा जाएगा, ग्रेड वेतन ₹1,900 रुपए होंगे, जिसमें की मूल वेतनमान ₹5,200 से ₹20,200 होगी।





BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025 :

चयन प्रक्रिया:

  • प्रारंभिक परीक्षा 
  • मुख्य परीक्षा 
उम्मीदवार यह बात नोट कर लें कि यदि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 40,000 से अधिक होगी तो आयोग द्वारा परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा में पास होनेवाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की संख्या पदों की संख्या से 5 गुना ज्यादा होगा। 

  • परीक्षा के प्रश्नों के विषय निम्नलिखित होंगे, 
सामान्य अध्ययन 
मानसिक क्षमता जांच 
सामान्य विज्ञान और गणित 
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ(MCQ ) प्रकार के होंगे।
  • कुल प्रश्न 150 होंगे।
  • और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी। 
  • हर सही उत्तर पर चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर पर एक अंक नेगेटिव मार्किंग होगी।




BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT RECRUITMENT 2025 :
आवेदन करने की प्रक्रिया: 
  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जिन स्कैन्ड दस्तावेजों की जरूरत है उन्हें पहले से ही कंप्यूटर में अपलोड करके रखें।
  • उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर FIELD ASSISTANT VACANCY 2025 पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद जरूरी दस्तावेज जिन्हें स्कैन करके आपने रखा था उसे अपलोड करें। स्कैन दस्तावेजों में मैट्रिक का अंक पत्र, आईएससी या कृषि डिप्लोमा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र(यदि लगू हो), दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि  लागू हो तो), पूर्व सैनिक सरकारी सेवा प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी वंशज प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें । आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते हैं। 
  • आवेदन पत्र की समीक्षा कर कर ले और सबमिट बटन क्लिक कर दें। 
  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निकाल करके भविष्य के संदर्भ में अपने पास रख लें।





FAQ:


1. BIHAR BSSC FIELD ASSISTANT VACANCY 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है।


2. आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट पास होने चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि में डिप्लोमा होना चहिए।


3. चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर :उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ परीक्षा को पास करना होगा। जो उम्मीदवार पहले चरण में पास होंगे उन्हें फिर मानसिक योग्यता परीक्षण को उत्तीर्ण करना होगा।


4. क्या आवेदन ऑनलाइन करना होगा?

उत्तर हां आवेदन ऑनलाइन करना होगा। उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।