SBI CIRCLE BASED OFFICER VACANCY 2025- जाने योग्यता आयु सीमा वेतनमान सभी जानकारियां

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2964 पदों के लिए आवेदन जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो भारत के प्रतिष्ठित सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत बड़ा सुनहरा अवसर है,। लिए आवेदन करने के लिए एसबीआई के अधिकारी के वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25 पर 29 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें

SBI CIRCLE BASED OFFICER VACANCY 2025




STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:

एसबीआई में नौकरी पाने का सपना बहुत सारे लोगों का होता है, और यही अवसर एसबीआई लेकर के आई हैं। एसबीआई ने हाल ही में 2964 पदों के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 9 मई 2025 से 29‌ मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक से जुड़े हुए जरूरी जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां,वेतनमान, रिक्ति विवरण,आवेदन  करने की प्रक्रिया आदि जानने के  लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।





STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:
शैक्षिक योग्यता:
  • एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद में कार्यरत होने के लिए उम्मीदवार के पास ‍किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए 
  • 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। 





STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:

आयु सीमा: (30 अप्रैल 2025 के अनुसार) 

न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष
अधिकतम आयु  सीमा- 30 वर्ष
और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं




STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:
आवेदन शुल्क:

  • जनरल,ओबीसी,इबीसी :₹750 
  • एससी, एसटी,पीएच - 0
‍‌‌‌‌‌‌‌आवेदन शुक्ल का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या ऑफलाइन भी भुगतान कर सकते हैं। 




STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 9 म‌ई 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि-
29 म‌ई 2025

एडमिट कार्ड जारी तिथि- एग्जाम के पहले

परीक्षा तिथि :जुलाई 2025




READ MORE: 







STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:

रिक्ति विवरण:
एसबीआई के आधिकारिक सूचना के अनुसार 2964 सर्कल आधारित अधिकारी की रिक्तियां की घोषणा की गई है, जिसमे की 2600 नियमित रिक्तियाँ है और बाकी के 364 बैक लॉक रिक्तियाँ दिया हैं। रिक्तियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है:

एसबीआई सीबीओ नियमित रिक्तियां 2025
हैदराबाद : 230
भोपाल : 200 
तिरुवनंतपुरम : 90
भुवनेश्वर : 100 
चंडीगढ़ : 80
बेंगलुरु : 250
नई दिल्ली : 30
अमरावती : 180 
मुंबई मेट्रो :100
कोलकाता :150 
अहमदाबाद  :240
चेन्नई :120
जयपुर :200
महाराष्ट्र :250
उत्तर पूर्वी राज्य :100
लखनऊ :280 
मुंबई मेट्रो :100


एसबीआई सीबीओ बैकलॉग रिक्तियां 2025

चेन्नई 31
नई दिल्ली 19
भोपाल 32
बेंगलुरु 39
हैदराबाद 03
कोलकाता  43
तिरुवनंतपुरम  26
जयपुर  18
लखनऊ 17 
उत्तर पूर्वी 30
मुंबई मेट्रो 05 
भुवनेश्वर 10
अमरावती   06
चंडीगढ़ 14
अहमदाबाद 54
महाराष्ट्र 17





STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:

‍‌‌‌‌ वेतनमान:
एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर की शुरुआती मूल वेतन 48480 है। 
जो अधिकारी कम से कम 2 साल अधिकारी स्तर के रूप में किसी भी अनुसूचित वाणिज्य या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कार्यरत रहेंगे उन उम्मीदवारों को दो अग्रिम वेतन वृद्धि दी जाएगी। 

मूल वेतन के अलावा ऑफिसर्स को अन्य भत्ते भी मिलेंगे जैसे महंगाई भत्ता (डीएl) हाउस रेंट अलाउंस, सिटी कंपनसेटरी एलाउंस (सीसीए),प्रोविडेंट फंड (पीएफ),कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम (एनपीएस),लीव फेयर कंसेशन (एलएफसी),मेडिकल बेनिफिट्स और एसबीआई के मौजूदा नियमों के अनुसार और कई अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। 




STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को वो के पद पर चयनित होने के लिए चार चरणों से गुजरना होगा। प्रत्येक चरण को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को अगले चरण के लिए भेजा जाएगा। एसबीआई  सीबीओ पद में कार्यरत होने के लिए चरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
  • ऑनलाइन परीक्षा 
  • स्क्रीनिंग 
  • साक्षात्कार 
  • स्थानीय भाषा प्रवणता परीक्षा





STATE BANK OF INDIA CIRCAL BASED OFFICER (CBO) RECRUITMENT 2025:

आवेदन करने की प्रक्रिया:
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक सूचना को पढ़ें।
  • उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25/ पर जाएँ। 
  • होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • आवश्यक सूचना को भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अपना हस्ताक्षर एवं फोटो अपलोड करें
  • जरूरी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता ,मोबाइल नंबर आदि भरकर आवेदन पत्र को पूरा भरें। 
  • आवेदन शुल्क को अपने वर्ग के अनुसार भरें ।
  • आवेदन पत्र की अंत में समीक्षा करके "सबमिट" बटन को क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।



FAQ:

1. एसबीआई सीबीओ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कब है? 
उत्तर: एसबीआई सीबीओ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 में 2025 है । 

2. एसएसबीआ सीबीओ परीक्षा कब होंगे?
उत्तर: एसबीआई सीबीओ परीक्षा संभवत जुलाई 2025 को होंगे। 


3.एसबीआई सीबीओ परीक्षा की पात्रता क्या है? 
उत्तर: एसबीआई सीबीओnपरीक्षा मे पात्रता के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।2 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए और भाषा की कुशलता होनी चाहिए।