BIHAR BTSC STAFF NURSE RECRUITMENT 2025- 11389 पदों के लिए आवेदन जारी

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 11,389 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो बीटीएस स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 


BIHAR BTSC STAFF NURSE RECRUITMENT 2025



BIHAR BTS STAFF NURSE RECRUITMENT 2025 

BTSC  ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार स्टाफ नर्स भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है जिसमें के 11,389  रिक्तियों की पूर्ति की अधिसूचना जारी की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने बीएससी नर्सिंग या नर्सिंग में डिप्लोमा कर रखा है वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बीटीएस स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट से जुड़े जरूरी जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, रिक्ति विवरण, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 


READ MORE: 










BIHAR BTS STAFF NURSE RECRUITMENT 2025 
शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित अवधि का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए। और बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल पटना से पंजीकृत होना भी अनिवार्य होगा। 






BIHAR BTS STAFF NURSE RECRUITMENT 2025 
आयु सीमा:


उम्मीदवार की आयु सीम अनारक्षित  वर्ग में 37 वर्ष , अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा एसटी एससी वर्ग के लिए 42 वर्ष से कम होना चाहिए।






BIHAR BTS STAFF NURSE RECRUITMENT 2025 
आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : ₹600 

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, बिहार राज्य के स्थानीय निवासी  :    ₹150 

आरक्षित ,अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य की स्थाई निवासी ) : ₹150 

बाहर राज्य के उम्मीदवार किसी भी वर्ग के पुरुष अथवा महिला : ₹600 

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई के द्वारा किया जा सकता है।


READ MORE:








BIHAR BTS STAFF NURSE RECRUITMENT 2025 
रिक्ति विवरण:

बिहार तकनीकी सेवा आयोग  ने 11389 पदों पर रिएक्शन की घोषणा की है।इन रिक्तियां वर्ग अनुसार कुछ इस प्रकार से हैं: 

जनरल : 3134 पद 
ईडब्ल्यूएस : 784 पद 
एसटी : 2853 पद 
एससी : 121 पद 
एमबीसी : 3117 पद 
बीसी : 399 पर 
बीसी(महिला उम्मीदवार) : 447
              कुल:                11389






BIHAR BTS STAFF NURSE RECRUITMENT 2025 
वेतनमान

पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार 
बीटीएससी स्टाफ नर्स का ग्रेड वेतन 4,600 होगा ।

मूल वेतन के अतिरिक्त सभी उम्मीदवारों को अन्य भत्ते जैसे डीए, पीए,परिवहन भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।






BIHAR BTS STAFF NURSE RECRUITMENT 2025  
आवेदन कैसे करें:
  1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btse.bihar.gov.in पर जाएं 
  2. होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें। 
  3. स्टाफ नर्स भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करे
  4. पंजीकरण करें पंजीकरण करने के लिए आवश्यक विवरण भरें 
  5. लॉगिन करके जरूरी जानकारी भरे 
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  7. आवेदन पत्र की समीक्षा करें। अथवा अंत में आवेदन पत्र को जमा करने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
  8. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के संदर्भ में अपने पास रखें।






  FAQ:

1. BTSC स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2025 की अंतिम तिथि कब है? 
उत्तर: BTSC  स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2025 की अंतिम  तिथि 23 मई 2025 है।


2. बीटीएससी स्टाफ नर्स 2025 की कुल कितनी रिक्तियां हैं? 
उत्तर:  बीटीएससी स्टाफ नर्स 2025  की कुल  11,389 रिक्तियां हैं।