AISSEE RESULT 2025 DECLARED- सैनिक स्कूल कक्षा 6वीं और 9वीं के रिजल्ट जारी

AISSEE RESULT 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक रूप से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) की घोषणा कर दी है । बहुत दिनों से जिसका सभी इंतजार कर रहे थे वह इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुई क्योंकि कक्षा छठवीं और 9वीं की सैनिक स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिन बच्चों ने सैनिक स्कूल के लिए आवेदन भरा था वह परिणाम को आधारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर देख सकते हैं । 


AISSEE RESULT 2025 DECLARED


AISSEE RESULT 2025:

कब हुए थे प्रवेश परीक्षाएं: 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर वर्ष ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम कक्षा 6वी और 9वी के लिए आयोजित करवाती है। इस वर्ष NTA ने कक्षा 9 और 6 के प्रवेश परीक्षा को 5 अप्रिल 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित करवाया था। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया गया था।NTA ने सूचित किया है की सैनिक स्कूल और नए सैनिक स्कूल में एडमिशन केवल सैनिक स्कूल समिति द्वारा आयोजित होने वाली ई काउंसलिंग के जरिए ही होगा। इसके जरिए एनडीए यह स्पष्ट कर देना चाहती है की छात्र किसी और झांसे में ना आए और फर्जीवाड़े से बचें। छात्रों को एडमिशन के लिए सभी डाक्यूमेंट्स जैसे योग्यता प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन आदि काउंसलिंग के समय दिखाने होंगे। 

 


AISSEE RESULT 2025:

क्यों ज़रूरी हैं AISSEE की परीक्षाएँ:

NTA ने 5 अप्रैल 2025 को ऐसे 2025 प्रवेश परीक्षाएं 527 परीक्षा केंद्र में आयोजित करवाई थी।AISSEE छठवीं  और नवमी कक्षा के प्रवेश के लिए बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा छात्र नेशनल डिफेंस अकादमी और दूसरे डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला करने में सक्षम हो सकते हैं। लिखित परीक्षा को पास करने के बाद चुने हुए अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाता है। जो इस स्टेज को पास कर जाते हैं उन्हें फिर काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है जहां उन्हें फाइनल सीट अलॉट की जाती है। 


READ MORE:


IDBI BANK JUNIOR ASSISTANT MANAGER RECRUITMENT 2025


SBI CIRCLE BASED OFFICER VACANCY 2025- जाने योग्यता आयु सीमा वेतनमान सभी जानकारियां


INDIAN OVERSEAS BANK LBO RECRUITMENT 2025- 400 पदों के लिए जल्द आवेदन करें


AISSEE RESULT 2025:

कैसे करे परिणाम चेक:

जिन छात्रों ने AISSEE परीक्षा दिये थे और उन्हे परिणाम देखना है वो इन चरणों का पालन करके देख सकते हैं। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं 
  • होम पेज के खुलते   AISSEE result 2025 पर क्लिक करें । 
  • लॉगिन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें 
  • नए पेज में अपने कक्षा के अनुसार सही लिंक को छूने यदि आप कक्षा 6 का परिणाम देखना चाहते हैं तो उसे लिंक पर क्लिक करें और यदि आप कक्षा 9 का परिणाम देखना चाहते हैं तो कक्षा 9 के लिंक पर क्लिक करें 
  • रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी छात्र परिणाम को का प्रिंट आउट निकाल करके अपने पास भविष्य के संदर्भ में रख ले। 



FAQ:
1.AISSEE के परीक्षा परिणाम कब घोषित किये गए थे?
उत्तर: AISSEE के परीक्षा परिणाम को 23 MAY 2025 को घोषित किया गया था। 


2. AISSEE की परीक्षा कब हुई थी?
उत्तर:AISSEE की परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को दो पालियों में हुई थी। 


3.AISSEE की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू हुई थी? 
उत्तर: AISSEE की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से शुरू की गयी थी और 13 जनवरी 2025 तक पूर्ण की गई थी।