CTET JULY 2025 NOTIFICATION: परीक्षा तिथि पात्रता मापदंड जान

सीटेट जुलाई 2025 अधिसूचना: शिक्षकों को सीटेट जुलाई 2025 अधिसूचना का काफी दिनों से इंतजार है। केंद्र शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) हर वर्ष दो बार आयोजित की जाती है ,जुलाई में और दिसंबर में । सूत्रों के अनुसार सीटेट जुलाई 2025 की अधिसूचना कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी और आवेदन प्रक्रिया भी कुछ दिन के बाद शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के जारी होते ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं । 

CTET JULY 2025 NOTIFICATION



CTET JULY 2025 NOTIFICATION:

कब होगी नोटिफिकेशन जारी:

सीटेट जुलाई 2025 कि आधिकारिक सूचना मई महीने के अंत में या फिर जून महीने के शुरुआत में आने की संभावना है और हर बार की तरह इस बार भी सीटेट एग्जाम 6 जुलाई के आसपास होने के आशंका है। परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारियां जैसे शैक्षिक योग्यता आवेदन शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया  आदि जानने के लिए  इस लेखक को अंत तक पढ़े। 



CTET  JULY 2025 NOTIFICATION

शैक्षिक योग्यता:

 जो उम्मीदवार पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा देंगे उन्हें 

12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन भी होना चाहिए 

या 

12वीं में 50% अंक होना चाहिए और 4 वर्ष के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए 

या 

12वीं में 50% अंक और 2 वर्ष  का डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन होना चाहिए 


जो उम्मीदवार पेपर 2 यानी कक्षा 6 से 8 तक के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें 

ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और 2 वर्ष डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन भी पास होना चाहिए 

अथवा 

ग्रेजुएशन में 50% अंक होना चाहिए और b.ed पास होना चाहिए 

या 

12वीं में 50% अंक और 4 वर्षीय बीए/ बीएससी बीएड होना चाहिए 


जो उम्मीदवार इन दोनों पेपर के लिए  योग्य है वह दोनों पेपर यानी पेपर वन और पेपर 2 दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 




CTET July 2025 notification:

आवेदन शुल्क 

Ctet परीक्षा के लिए संभावित आवेदन शुल्क निम्नलिखित है 

जनरल /ओबीसी :₹1000

एसटी/एससी /दिव्यांग ₹500 


दोनों पेपर्स के लिए

 जनरल ओबीसी :₹1200 

ST SC  दिव्यांग ₹600

उम्मीदवारों को बता दिया जाए कि यह सिर्फ अनुमानित आवेदन शुल्क है उम्मीदवारों से आवेदन है कि वह आधिकारिक अधिसूचना को ही आधार बना करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 


READ MORE:

INDIAN OVERSEAS BANK LBO RECRUITMENT 2025- 400 पदों के लिए जल्द आवेदन करें


COTTON CORPORATION OF INDIA LIMITED VACANCY 2025- मैनेजमेंट ट्रेनी,असिस्टेंट आदि पद के लिए आवेदन करें


SBI CIRCLE BASED OFFICER VACANCY 2025- जाने योग्यता आयु सीमा वेतनमान सभी जानकारियां





CTET परीक्षा पैटर्न:

सीटेट 2025 में पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक होंगे। 

 पेपर वन के लिए सीटेट परीक्षा पैटर्न में कुल 150 प्रश्न होंगे जो की 150 अंक के होंगे। सीटेट एग्जाम में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है । सीटेट में पांच भागों के प्रश्न शामिल होते हैं

  • भाषा 1(अनिवार्य) 
  • भाषा 2(अनिवार्य ) 
  • बाल विकास 
  • अंक शास्त्र 
  • पर्यावरण शास्त्र 

हर भाग में 30 प्रश्न होंगे जिनकी कुल संख्या 150 होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा इसलिए कुल अंक 150 होंगे। 



पेपर 2 के लिए सीटेट परीक्षा पैटर्न में 150 प्रश्न होंगे जो की 150 अंक के होंगे। इसमें भी कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर 2 में भी पांच भागों के प्रश्न शामिल होंगे। 

  • भाषा वन अनिवार्य 
  • भाषा तो अनिवार्य 
  • बाल विकास हर शिक्षा शास्त्र 
  • सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (केवल सामाजिक अध्ययन /सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए) 
  •  गणित और विज्ञान (केवल गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए) 



आवेदन करने की प्रक्रिया:
 उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाकर के आधिकारिक सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े। सभी जरूरी दस्तावेजों पर पहले से ही तैयार करके रखें ताकि आवेदन पत्र को पढ़ने के बाद कोई मुश्किलों का सामना करना ना पड़े। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें। 

  • वेबसाइट ctet.nic.in पर जाए। 
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  •  पंजीकरण करें आवेदन पत्र में सभी विवरण को भरें।
  • स्कैन किए हुए दस्तावेजों को अपलोड करें जैसे फोटो हस्ताक्षर आदि। 
  • वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  •  आवेदन पत्र की एक बार फिर से समीक्षा करें और फिर सबमिट बटन  क्लिक करें
  •  आवेदन पत्र  का प्रिंट आउट निकाल करके भविष्य के संदर्भ में अपने पास रखें। 


FAQ

1. क्या सीटेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है? 
उत्तर: नहीं सीटेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है 


2.सीटेट परीक्षा कुल कितने अंकों की होती है? उत्तर: सीटेट परीक्षा 150 अंकों की होती है।


 3.सीटेट परीक्षा की अवधि कितनी होती है? उत्तर: सीटेट परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट के होते हैं । 


4.सीटेट परीक्षा ऑनलाइन होगी या फिर ऑफलाइन होगी ?
उत्तर:सीटेट परीक्षा हर बार की तरह ऑफलाइन होगी।