SBI PO MAINS RESULT 2025 OUT, ऐसे रिजल्ट चेक करें
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने 21 मई 2025 को एसबीआई पीओ मैंस रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया है। चुने हुए उम्मीदवार एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर परिणाम को डाउनलोड करके देख सकते हैं।
SBI PO MAINS RESULT 2025 OUT
रिजल्ट जारी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 5 मई 2025 को एसबीआई पीओ 2025 की मुख्य परीक्षा आयोजित की थी।एसबीआई ने इस परीक्षा को एक ही दिन आयोजित किया था और इसी इसी महीने के अंत में एसबीआई ने परिणामों की घोषणा भी कर दी है। उम्मीदवारों ने सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा दी थी और जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया था उन्हें ही मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया था। बता दे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पीओ पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों से गुजरना होगा
प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार।
एसबीआई ने 21 में 2025 को परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं उन्हें अगले चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।
READ MORE:
SBI PO MAINS RESULT 2025 OUT
एसबीआई ने 21 मई 2025 को प्रमुख परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बता दे की इस परीक्षा में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है।अधिकतम आयु में छूट भी दी गई है ,श्रेणी के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ के लिए आवेदन किया है उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
SBI PO MAINS RESULT 2025
कुल कितने रिक्तियां थी
एसबीआई पीओ के लिए कुल 600 पदों में रिक्तियाँ निकाली गई थी जिसमे की 240 जनरल रिक्तियां थी ,158 ओबीसी रिक्तियां थी, 58 ईडब्ल्यूएस रिक्तियां थी, 87 एससी रिक्तियां थी और 43 एससी रिक्तियाँ थी ।नियमित रिक्तियों की कुल संख्या 586 थी और कुछ बकाया रिक्तियां भी थी जिसमे 14 sc रिक्तियाँ थी । नियमित और बकाया रिक्तियों को मिला करके 600 पदों में अधिसूचना जारी की गई थी।
SBI PO MAINS RESULT 2025 OUT
एसबीआई पीओ मैंस रिजल्ट को कैसे चेक करें:
- एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाए।
- होम पेज पर "वर्तमान रिक्तियां" खोजें
- अधिसूचना पृष्ठ को देखें और प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती खोजें
- अब "मुख्य परीक्षा परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें" पर क्लिक करें
- उम्मीदवार को अपना रोल नंबर पीडीएफ में देखना होगा। यदि उम्मीदवार का रोल नंबर परिणाम पीडीएफ में दिखाई देता है तो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा चरण उत्तीर्ण कर चुके हैं और उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
FAQ
1. एसबीआई पीओ मेंस के परिणाम कब निकले?
उत्तर sbi po mains के परिणाम 21 मई 2025 को निकले।
2.sbi po mains में कितनी रिक्तियाँ है?
उत्तर : sbi po mains मे 600 रिक्तियाँ हैं।
Tags:
Result
